
हाथरस। बस स्टैंड स्थित एचडीएफसी बैंक शाखा में 5 करोड़ रुपये के फ्रॉड का मामला सामने आया है। यह फर्जीवाड़ा नाश्ता और मिठाई बेचने वाले युवक आकाश ने किया है। हाथरस गेट कोतवाली क्षेत्र के विष्णुपुरी निवासी आकाश ने बैंक में चालू खाता खोलकर ओवरड्राफ्ट के जरिए रकम अपने बचत खाते में ट्रांसफर कर ली।

24 अगस्त से 11 सितंबर तक आकाश ने 50-50 लाख रुपये के 10 ट्रांजैक्शन किए और 5 करोड़ की रकम म्यूचुअल फंड, एफडी, मां और दोस्तों के खातों में ट्रांसफर कर दी। इस दौरान बैंक प्रबंधन को भनक तक नहीं लगी। मामले का खुलासा होने पर बैंक के क्लस्टर हेड ने कोतवाली सदर में मुकदमा दर्ज कराया।
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी आकाश को गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से पांच लाख रुपये नगद बरामद किए गए हैं, जबकि करीब डेढ़ करोड़ रुपये बैंक खातों में फ्रीज करा दिए गए हैं।