
लखनऊ। राजधानी लखनऊ के हजरतगंज स्थित मल्टी लेवल पार्किंग में उस समय हड़कंप मच गया जब पुलिस ने बिना नम्बर की एक महिन्द्रा थार गाड़ी से 20 किलो गोमांस बरामद किया। वाहन स्वामी आरोपी को मौके पर ही हिरासत में लेकर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के मुताबिक, चौकी प्रभारी शिवानी सिंह को सूचना मिली थी कि पार्किंग के प्रथम तल पर खड़ी काले रंग की थार गाड़ी में अवैध रूप से मांस रखा गया है। सूचना पर तत्काल पुलिस टीम ने पहुंचकर गाड़ी की तलाशी ली। गाड़ी खोलने पर डिग्गी में रखे कई कैरी बैग के बीच से 20 किलो गोमांस बरामद हुआ।
गाड़ी स्वामी की पहचान मोहम्मद वासिफ निवासी गुईन रोड थाना अमीनाबाद के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार आरोपी गोमांस को कहीं और ले जाने की फिराक में था।
हजरतगंज एसीपी विकास जायसवाल और इंस्पेक्टर विक्रम सिंह के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई को पुलिस की बड़ी सफलता माना जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।