
लखनऊ। राजधानी के बीचोंबीच हजरतगंज में देर रात सनसनीखेज वारदात हुई। शनिवार रात करीब 11:45 बजे डीएम आवास के पास खड़ी कार के अंदर युवक ने खुद को गोली मार ली। कार के अंदर खून बिखरा पड़ा था, गोद में रिवॉल्वर थी और इंजन स्टार्ट हालत में चल रहा था।
पुलिस जब पहुंची तो कार भीतर से लॉक थी। मृतक की पहचान राजाजीपुरम निवासी ईशान गर्ग (उम्र लगभग 38 वर्ष) के रूप में हुई है। कार नंबर यूपी 32 केई 8099 उनके नाम से पंजीकृत है।
फोरेंसिक टीम ने मौके से एक रिवॉल्वर, एक पन्नी में चार जिंदा कारतूस, रिवॉल्वर में एक फायर हुआ खोखा और पांच अन्य कारतूस — कुल दस कारतूस बरामद किए। कार की चालक सीट पर बैठे ईशान के दाहिने हाथ में रिवॉल्वर थी, जिससे यह स्पष्ट है कि गोली स्वयं मारी गई।
छानबीन में पता चला कि कार शाम करीब छह बजे से वहीं खड़ी थी। पांच घंटे बाद जब लोगों ने कार को बिना हिले-डुले देखा तो पुलिस को सूचना दी गई। कार की पार्किंग ऑन थी और अंदर से लॉक थी।
पुलिस उपायुक्त मध्य, एडीसीपी मध्य, एसीपी हजरतगंज और फील्ड यूनिट की टीम ने रात में घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की। मृतक के पास से मिले पर्स में रिवॉल्वर का लाइसेंस भी मिला है। परिवार को सूचना दे दी गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि यह पता चल सके कि युवक कब और किन परिस्थितियों में वहां पहुंचा। प्रारंभिक जांच में यह आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है, लेकिन पुलिस का कहना है कि अंतिम पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही की जाएगी।