भारी वर्षा और तेज हवा से दर्जनों पेड़ गिरे, बाल-बाल बचे बोलेरो सवार; किसानों को भारी नुकसान

मदनपुर/देवरिया, 4 अक्टूबर 2025 (अमर भारती)।
जिले में शुक्रवार की शाम से शुरू हुई तेज और आधी बारिश ने नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में कहर बरपाया। बारिश के साथ आई तेज हवा के कारण कई जगहों पर पेड़ मुख्य मार्ग पर गिर गए, जिससे घंटों तक आवागमन बाधित रहा।

देवपार से पूरब कई स्थानों पर तेज हवा की मार से सैकड़ों पेड़ गिर गए। वहीं, मदनपुर से महेन मार्ग पर भी दर्जनों पेड़ गिरकर सड़क को पूरी तरह अवरुद्ध कर दिया। इसी दौरान एक पेड़ अचानक सड़क पर गुजर रही बोलेरो के ऊपर गिर पड़ा, लेकिन गनीमत रही कि वाहन में बैठे सभी लोग बाल-बाल बच गए।

घटना के बाद स्थानीय लोग और जिला पंचायत सदस्य के प्रत्याशी पंकज यादव मौके पर पहुंचे। उन्होंने मिलकर गिरे हुए पेड़ों को काटकर मार्ग को साफ किया। इसके बाद ही आवागमन सामान्य हो सका।

भारी बारिश और तेज हवा का असर केवल सड़क यातायात तक सीमित नहीं रहा। किसानों को भी अपने खेतों में पककर तैयार धान की फसल में भारी नुकसान झेलना पड़ा। फसल जमीन पर गिर जाने से उनकी चिंता बढ़ गई है।

इसके अलावा, कई जगहों पर बिजली के पोल और तार टूटकर गिर गए, जिससे विद्युत आपूर्ति बाधित हुई। प्रभावित क्षेत्रों में बिजली अब तक बहाल नहीं हो सकी, जिससे ग्रामीणों को अतिरिक्त कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

स्थानीय प्रशासन और पंचायतों ने जनता से अपील की है कि इस समय सावधानी बरतें और क्षतिग्रस्त मार्गों और बिजली लाइनों के पास न जाएँ। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में अत्यधिक वर्षा और तेज हवाओं की संभावना जताई है।