सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूक हुआ प्रशासन: कांवड़ बाइक सवारों को बांटे गए हेलमेट, सुशील मिश्रा ने दी यातायात नियमों की जानकारी!

जौनपुर (जफराबाद)। सावन माह में कांवड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर प्रशासन सतर्क हो गया है। सोमवार को हौज टोल प्लाजा पर सड़क सुरक्षा अभियान के तहत कांवड़ यात्रा में शामिल दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट वितरित किए गए। इस मौके पर यातायात विभाग ने लगभग 100 बाइक सवारों को मुफ्त हेलमेट पहनाकर सुरक्षित यात्रा के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम के दौरान यातायात प्रभारी सुशील मिश्रा ने उपस्थित लोगों को यातायात नियमों की जानकारी दी और उन्हें वाहन चलाते समय निर्धारित गति सीमा में रहने, हेलमेट पहनने और सीट बेल्ट का पालन करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि यह कदम जिला प्रशासन और एसपी जौनपुर के निर्देशानुसार उठाया गया है ताकि कांवड़ यात्रा शांतिपूर्ण और सुरक्षित ढंग से संपन्न हो सके।

सुशील मिश्रा ने कहा –

“हमारा उद्देश्य है कि कोई दुर्घटना न हो। हेलमेट इसलिए बांटे जा रहे हैं ताकि बाइक सवार सुरक्षित रहें और कोई अनहोनी न हो। यातायात नियमों का पालन कर हम खुद और दूसरों की भी जान बचा सकते हैं।”

इस दौरान यातायात टीम ने आम नागरिकों और वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा और नियमों के पालन के प्रति जागरूक किया। गाड़ियों में निर्धारित सवारियों से अधिक न बैठाने, सड़क पर अनुशासन बनाए रखने, और रफ्तार पर नियंत्रण रखने जैसे सुझाव भी दिए गए।

कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं और राहगीरों ने यातायात विभाग की इस पहल की सराहना की और स्वयं को जागरूक नागरिक बताते हुए नियमों के पालन का संकल्प लिया।