ऊत्तराखंड में एक बार फिर हुआ जल शैलाब , ग्लेलेशियर टूटने के कारण यूपी में जारी हुआ हाई अलर्ट,गंगा किनारे बसे गांव को हटाया जा रहा है ।
आप को बता दें कि उत्तराखंड के चमोली जिले में ग्लेशियर फटने के बाद लोगों के बीच अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया है। इस घटना के कारण देवप्रयाग से हरिद्वार तक हाई अलर्ट जारी किया गया है।
राज्य में सभी जिलों को डीएम को हालातों की मॉनिटरिंग करने के लिए कहा गया है। शुरुआती तौर पर चमोली में 150 से अधिक लोगों के पानी में बहने की आशंका जतायी जा रही है। चमोली के स्थानीय परिजनों के मुताबिक, बाढ़ का दृश्य कुछ ऐसा ही दिख रहा जैसे कि जून 2013 में केदारनाथ त्रासदी के दौरान दिखा था।
वहीं ग्लेशियर के फटने से अलकनंदा और उसकी सहायक नदियों में जल स्तर बहुत ज्यादा बढ़ गया है। जिसके बाद उत्तर प्रदेश में गंगा किनारे वाले जिलों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। एसडीएम गढ़ विजय वर्धन ने बताया कि गंगा किनारे के गांवों को खाली कराया जा रहा है। गंगा किनारे से ग्रामीण हटाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि गंगा के टापू पर बसे गांव को खाली कराने का प्लान बनाया जा रहा है।