
पसगवां, खीरी। बीती रात करीब 8:30 बजे उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब 60 सीएनजी सिलेंडरों से भरा एक डीसीएम वाहन हाईवे से उतरकर खाई में पलट गया। घटना लखीमपुर खीरी जनपद के थाना पसगवां अंतर्गत जेबीगंज पुलिस चौकी क्षेत्र के पनई चौराहे की है। घने कोहरे और चालक के नशे की हालत में होने के कारण वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा।
हादसे की सूचना मिलते ही सामाजिक कार्यों में सक्रिय सेवा का जुनून टीम मौके पर पहुंची। टीम ने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से नशे की हालत में मौजूद चालक को वाहन से बाहर निकाला और एंबुलेंस बुलवाकर उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पसगवां भेजा। इसी दौरान सीएनजी सिलेंडरों से गैस का तेज रिसाव शुरू हो गया, जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई।
पाइप बाहर निकल जाने के कारण गैस लीकेज तेजी से हो रही थी। सुरक्षा के मद्देनजर हाईवे को दोनों ओर से करीब एक किलोमीटर तक बंद कर दिया गया और लोग घटना स्थल से दूर हट गए। टीम द्वारा तत्काल थाना पसगवां, सीओ मोहम्मदी को सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस, फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस व अन्य सहायता वाहन मौके पर पहुंचे। हालांकि गैस रिसाव इतना अधिक था कि कोई भी व्यक्ति टैंक के पास जाने का साहस नहीं जुटा पा रहा था।
इसके बाद सेवा का जुनून टीम के डायरेक्टर डॉ. संजीत सिंह सनी ने साहस का परिचय देते हुए सीएनजी ऑपरेटर को साथ लिया और खतरनाक स्थिति के बीच टैंक के पास पहुंचकर सिलेंडरों के लॉक बंद कराने का कार्य शुरू किया। करीब दो घंटे की कड़ी मेहनत और सतर्कता के बाद सभी सिलेंडरों के लॉक सफलतापूर्वक बंद कर दिए गए, जिससे गैस रिसाव पूरी तरह रुक गया।
सीएनजी लीकेज बंद होते ही पुलिस, एनएचएआई, फायर ब्रिगेड, सेवा का जुनून टीम और ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। इसके बाद हाईवे को दोबारा यातायात के लिए खोल दिया गया। बाद में अजबापुर शुगर मिल से आए सीएनजी ऑपरेटर और तकनीशियनों ने भी जांच कर पुष्टि की कि स्थिति पूरी तरह सुरक्षित है।
इस साहसिक और सतर्क कार्रवाई से एक बड़ा हादसा टल गया, जिसकी क्षेत्र में सराहना की जा रही है।