आदित्य बिड़ला हिन्डालको कंपनी ने नेक्सन प्लस एल्यूमीनियम विंडो का किया भव्य लोकार्पण

कानपुर। आदित्य बिड़ला हिन्डालको कंपनी द्वारा अपने उत्तर प्रदेश डिस्ट्रीब्यूटर ए.वी.एम. इंटरप्राइजेज कानपुर के सहयोग से विंडो उद्योग जगत से जुड़े फैब्रिकेटर्स, शोरूम संचालकों एवं व्यापारियों के लिए एक विशेष एवं भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर, सुल्तानपुर, अयोध्या, रायबरेली, फतेहपुर, फिरोजाबाद, बांदा, कर्वी, झांसी, कानपुर सहित प्रदेश के विभिन्न प्रस्तावित शहरों से बड़ी संख्या में व्यापारी शामिल हुए।
कार्यक्रम में आदित्य बिड़ला हिन्डालको कंपनी के बिजनेस हेड एवं सीईओ श्री अंजन कुमार पुतातुंडा का गरिमामयी आगमन हुआ। इस अवसर पर उन्होंने उत्तर प्रदेश के शोरूम डीलरों को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया तथा भारत में पहली बार 10 फीट तक संचालित होने वाली नेक्सन प्लस एल्यूमीनियम विंडो का भव्य लोकार्पण किया।
सीईओ श्री पुतातुंडा ने नेक्सन प्लस एल्यूमीनियम विंडो की उपयोगिता, गुणवत्ता एवं आधुनिक निर्माण क्षेत्र में इसकी अहम भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कम्पनी का टोटालिस ब्रांड मजबूती, टिकाऊपन, आधुनिक डिजाइन और विश्वसनीयता के साथ बाजार में अग्रणी स्थान रखता है। उन्होंने बताया कि यह विंडो आधुनिक वास्तुकला की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए तैयार की गई है।
कार्यक्रम में कंपनी के मार्केटिंग हेड श्री संजय जी ने एल्यूमीनियम विंडो उत्पाद की तकनीकी विशेषताओं, इंस्टॉलेशन प्रक्रिया तथा इसके व्यावहारिक लाभों को सरल और प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया, जिसे उपस्थित व्यापारियों ने सराहा।
ए.वी.एम. इंटरप्राइजेज (यू.पी. डिस्ट्रीब्यूटर) के प्रोपराइटर्स श्री विनय गुप्ता एवं श्री अमित गुप्ता ने सभी अतिथियों का आत्मीय स्वागत किया। इस अवसर पर सेल्स एवं मार्केटिंग प्रतिनिधि आशीष चित्रांशी भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम को विंडो उद्योग से जुड़े लोगों के लिए एक ऐतिहासिक और प्रेरणादायी पहल माना जा रहा है।