फतेहपुर-बाराबंकी। नगर क्षेत्र स्थित परमेश्वरम पैलेस में शुक्रवार को

हिंदू सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें हिंदुत्व, सामाजिक एकता और सनातन संस्कृति के संरक्षण पर विस्तार से विचार-विमर्श हुआ। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता ने हिंदू समाज को जागरूक और संगठित होने का आह्वान किया।
सम्मेलन का शुभारंभ मुख्य वक्ता गंगा प्रसाद तिवारी द्वारा भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। अपने बौद्धिक उद्बोधन में उन्होंने कहा कि हिंदुओं की सुरक्षा और समाज की मजबूती के लिए जातिवाद की समाप्ति और सामाजिक एकजुटता अत्यंत आवश्यक है। हिंदू समाज को सशक्त बनाने के लिए उन्होंने ऐतिहासिक और समसामयिक तथ्यों के माध्यम से अपने विचार रखे।
मुख्य वक्ता ने चिंता जताते हुए कहा कि आज सनातन धर्म में हिंदुओं को जागृत करने के लिए हिंदू सम्मेलन आयोजित करने पड़ रहे हैं, जो अपने आप में गहन चिंतन का विषय है। उन्होंने कहा कि इतिहास साक्षी है कि जब-जब हिंदू समाज उदासीन हुआ है, तब-तब उसे गुलामी की जंजीरों में जकड़ा गया है। उन्होंने मोबाइल और सोशल मीडिया की बढ़ती लत को आधुनिक समय की बड़ी चुनौती बताते हुए चेतावनी दी कि यदि समाज समय रहते नहीं जागा, तो इतिहास स्वयं को दोहरा सकता है।
कार्यक्रम में सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य वीरेंद्र वर्मा, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ लखनऊ पश्चिम के सेवा प्रमुख, युगांतर इंटर कॉलेज के प्रबंधक आशुतोष वर्मा तथा समाजसेवी विश्वनाथ गुप्ता विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। सम्मेलन का समापन भारत माता की आरती के साथ किया गया।
इस अवसर पर संघ चालक रामनाथ सोनी, धनीराम गुप्ता, विपुल शर्मा, गिरधर गोपाल गुप्ता, अनुपम निगम, किसान नेता दद्दन सिंह, दुर्गेश सिंह, अशोक सिंह सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय महिलाएं और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।