मुंबई इंडियंस टीम और परिवार संग यूएई रवाना हुए ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा

आईपीएल 2020 के लिए राजस्थान रॉयल्स, किंग्स इलेवन पंजाब और कोलकाता नाइटराइडर्स टीम पहले ही संयुक्त अरब अमीरात पहुंच चुकी है.

नई दिल्ली. आगामी आईपीएल सीजन 13 के लिए सभी फ्रैंचाइजी टीमों ने अपनी कसर ली है और सभी टीमें संयुक्त अरब अमीरात (UAE) पहुंच रही हैं. ऐसे में 4 बार आईपीएल का खिताब जीतने वाली टीम मुंबई इंडियंस भी यूएई के लिए उड़ान भर चुकी है.

थोड़ी देर पहले ही मुंबई इंडियंस ने ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल पर तस्वीरें शेयर कर इस बात की जानकारी दी है. टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा की अगुवाई में मुंबई की टीम एक बार फिर से आईपीएल चैंपियन बनने की पूरी कोशिश में यूएई रवाना हो गई है.

 

गौरतलब है कि मुंबई इंडियंस की ओर से शेयर की गई इन फोटो में आप देख सकते हैं. कि मुंबई इंडियंस की टीम कोरोना वायरस को मद्देनजर रखते हुए पूरी सुरक्षा के साथ पीपीई किट पहने हुए दिखाई दे रही है.

इसके साथ ही मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा अपने परिवार, पत्नी रितिका और बेटी समाइरा के साथ नजर आ रहे हैं. रोहित की बेटी के लिए यह IPL का दूसरी सीजन है.

 

आईपीएल 13 में मुंबई इंडियंस के सामने सबसे बड़ी चुनौती अपने ताज को बचाए रखने की होगी. साल 2013 से लेकर 2019 तक मुंबई इंडियंस ने आईपीएल के खिताब को 4 बार अपने नाम किया है.

मैं जोरदार प्रशिक्षण के साथ आश्वस्त हूं, मैं जल्द ही अपने अच्‍छे समय पर वापस आऊंगा। -SanjanPrakash

रोहित के नेतृ्त्व में अगर 5वीं बार मुंबई इंडियंस की एक बार फिर से आईपीएल चैंपियन बनती है तो रोहित धोनी के बाद दूसरे ऐसे कप्तान होंगे जो लगातार दो सीजन में आईपीएल टाइटल अपने नाम करेंगे. इससे पहले धोनी की अगुवाई में सीएसके ने साल 2010 और 2011 में यह कारनामा किया है.

इन टीमों ने IPL में बनाया है सबसे ज्यादा बार 200 का स्कोर

यूएई में खराब है मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन

आईपीएल सीजन 7 के कई मुकाबलों का आयोजन यूएई में हुआ था. यह दूसरी बार है जब आईपीएल संयुक्त अरब अमीरात आयोजित हो रहा है. उस आईपीएल सीजन में मुंबई इंडियंस ने यूएई की सरजमीं पर 5 मुकाबले खेले थे और पांचों मैचों में मुंबई इंडियंस को हार का मुंह देखना पड़ा था.

ऐसे में मुंबई इंडियंस के सामने अपना आईपीएल टाइटल डिफेंड करने के साथ-साथ पुराने रिकॉर्ड को सुधारने की बड़ी चुनौती रहेगी. आपको बता दें कि मुंबई इंडियंस से पहले राजस्थान रॉयल्स, किंग्स इलेवन पंजाब और केकेआर यूएई पहुंच चुकी हैं.

आईपीएल 13 की शुरुआत 19 सिंतबर से होगी, जिसका आखिरी मुकाबला 10 नवंबर को खेला जाएगा.