लखनऊ। यूपी के सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों में तैनात होमगार्ड के जवानों की हाजिरी अब सीधे एनआइसी पर ऑनलाइन दर्ज हो जाएगी। उनका मानदेय भी ऑटो जनरेट हो जाएगा।
हाजिरी से संबंधित शिकायते ऑनलाइन होने के बाद प्रदेश भर के होमगार्ड अपनी शिकायत दो दिन के भीतर एनआइसी पर दर्ज करा सकेंगे। अगर ड्यूटी पर रहते हुए भी किसी कारण से उनके पर्वेक्षक अधिकारी ने उन्हें अनुपस्थित कर दिया है तो होमगार्ड एनआइसी पर सीधे आपत्ति भी दर्ज करा सकेंगे।
इसके लिए होमगार्ड जवान से लेकर नोडल, वैतनिक हवलवादर, बीओ और पीसी के पास भी अपनी लॉगइन आइडी होगी। जवानों की उपस्थिति या अनुपस्थिति एनआइसी के जरिए जिला कमांडेंट से लेकर मंडल, मुख्यालय और शासन स्तर पर बैठे अधिकारी देख सकेंगे। इस व्यवस्था से होमगार्ड जवानों का शोषण नहीं होगा।