
गोंडा।शुक्रवार सुबह जिले में दर्दनाक सड़क हादसा उस समय हुआ जब मिश्रौलिया पुलिस चौकी के पास एक होमगार्ड जवान को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया। हादसा इतना गंभीर था कि होमगार्ड की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।
जानकारी के अनुसार मृतक होमगार्ड की पहचान जगजीवन यादव (56 वर्ष) निवासी पंडरी शंकर, कोतवाली पंडरी नगर के रूप में हुई है। वह होमगार्ड विभाग में तैनात थे और इस महीने उनकी ड्यूटी नगर मजिस्ट्रेट गोंडा कार्यालय में लगाई गई थी। शुक्रवार सुबह लगभग 9 बजे वह किसी कार्य से मिश्रौलिया चौकी के पास सड़क पार कर रहे थे, तभी एक अनियंत्रित ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि जगजीवन यादव की मौके पर ही मौत हो गई। आसपास मौजूद लोगों ने घटना की जानकारी तत्काल पुलिस को दी। सूचना पर नगर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मिश्रौलिया चौकी प्रभारी अंकित सिंह ने बताया कि हादसे में शामिल ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है और चालक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। पूरे मामले की जांच जारी है।
मृतक के परिवार में उनकी पत्नी के अलावा तीन बेटे—रामसिंह यादव, अमर यादव और नानबाबू यादव, तथा दो बेटियाँ शामिल हैं। अचानक हुए इस हादसे ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है।