WhatsApp पर 7 दिन में कैसे होते हैं ग़ायब मैसेज, फ़ीचर को करें ऐसे एनेबल

WhatsApp का Disappearing Messages फीचर अब सभी WhatsApp यूजर्स के लिए जारी कर दिया गया है. इस को एनेबल करके आप किसी से चैट करेंगे तो 7 दिन में मैसेजेस खुद गायब हो जाएंगे.

WhatsApp disappearing feature

ये फीचर Android और iOS दोनों प्लैटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है. कंपनी के मुताबिक़ भले ही Dasipperaing Message फीचर के तहत मैसेज खुद से गायब हो जाएंगे, लेकिन अगर किसी ने स्क्रीनशॉट ले लिया है या फिर भेजे गए इमेज या वीडियोज डाउनलोड कर लिए हैं, तो ऐसी स्थिति में फोन से गायब नहीं होंगे.

Whatsapp new chat feature

इस फ़ीचर के तहत एक और ध्यान रखने वाली बात ये है कि अगर आपने ये फ़ीचर ऐनेबल किया है और अगला इंसान इसे डिसेबल करना चाहे तो वो कर सकता है. लेकिन अगर वो इसे डिसेबल न करे तो आपके एनेबल करने से ये दोनों तरफ़ के लिए काम करेगा.

whatsapp feature enable

कई जगह आपने ये पढ़ा होगा कि ये फ़ीचर दोनों को ही एनेबल करना होता है. लेकिन ऐसा नहीं है, इसे एक तरफ़ से आपने ऐनेबल किया तो जिससे आप बात कर रहे हैं उन्हें एनेबल करने की ज़रूरत नहीं है, अगर वो चाहें तो इसे डिसेबल कर सकते हैं.

whatsapp new feature how to enable

एनेबल या डिसेबल किसी भी स्थिति में चैट में ये साफ़ तौर पर दिखेगा कि अगले इंसान ने ये फ़ीचर डिसेबल या ऐनेबल किया है. आइए जानते हैं इसे ऐनेबल डिसेबल कैसे करें.

whatsapp disappear chat

एंड्रॉयड या iOS के वॉट्सऐप ऐप को अपडेट कर लें. जिससे चैट करना है उस कॉन्टैक्ट पर जाएँ. कॉन्टैक्ट नेम पर (ऊपर) टैप करें. अब यहाँ उस कॉन्टैक्ट के साथ की गई डीटेल्स मिलेंगी. स्क्रॉल करके नीचे आएँ और आपको यहाँ Disappearing Message दिखेगा.

whatsapp android ios feature

Disappearing Message ऐनेबल करना है. ऐनेबल करते ही उस कॉन्टैक्ट के चैट में एक नोटिफिकेशन भेजा जाएगा जिसमें लिखा होगा कि आपने Disappearing message ऐनेबल किया है. इसके साथ ही कॉन्टैक्ट के नाम के नीचे टाइमर का आइकॉन भी बन जाएगा.

WhatsApp

अब आप ये फ़ीचर यूज कर सकते हैं. 7 दिन पूरे होने पर आपके चैट्स डिलीट हो जाएँगे. ये फीचर आपके लिए स्पेस भी बचा सकता है और प्राइवेसी के लिहाज़ से भी ये फ़ीचर अच्छा है.