नई दिल्लीः ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी-20 मैच को भारत ने 11 रनों से जीतकर सीरीज में बढ़त बना ली है. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 162 रनों का लक्ष्य दिया था.
टीम इंडिया की तरफ से तूफानी बल्लेबाजी करते हुए ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने 23 गेंदों पर नाबाद 44 रनों की पारी खेली थी. हालांकि आखिरी ओवर में मिशेल स्टार्क की गेंद रविंद्र जडेजा के हेलमेट पर लगी.
इस वजह से दूसरी पारी में उनकी जगह युजवेंद्र चहल को कन्कशन सब्सटीट्यूट के तौर पर शामिल किया गया.
बीसीसीआई ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी. मिशेल स्टार्क की गेंद जडेजा के बल्ले का किनारा ले कर हेलमेट पर लगी थी और नियमों के हिसाब से कन्कशन का नियम यहां लागू होता है.
बीसीसीआई ने ट्वीट कर बताया, “पहले टी-20 मैच की पहली पारी के आखिरी ओवर में गेंद जडेजा के हेलमेट पर लगी थी. चहल मैच की दूसरी पारी में कन्कशन सब्सीटियूट के तौर पर उनका स्थान लेंगे. जडेजा इस समय मेडिकल टीम की देखरेख में हैं.”
गौरतलब है कि भारतीय टीम के स्कोर को 161 तक पहुंचाने में रविंद्र जडेजा का अहम योगदान रहा. उन्होंने आखिरी ओवरों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए तेजी से रन बटोरे.
इस मैच में सर्वाधिक 51 रन केएल राहुल ने बनाए. 162 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 150 रन ही बना सकी.