मेहंदी रचनी लादो, सजन का नाम लिखा दो
इस शादी में सपना चौधरी को बुलाया गया था और फिर स्टेज पर सपना ने अपने डांस से खूब धूम मचाई. उनके साथ दूल्हा दुल्हन भी खूब थिरके. ज़रा आप भी देखिए इस मज़ेदार गाने पर सपना का ये धमाकेदार डांस.
वहीं सिर्फ दूल्हा दुल्हन ही नहीं बल्कि उनका पूरा परिवार डांस करने के लिए स्टेज पर आ गया था. ये वीडियो हाल ही में खूब देखा जा रहा है. इस अब तक 5 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
सपना भी बसा चुकी हैं घर
वैसे आपको बता दें कि फिलहाल सपना चौधरी भी शादी कर अपना घर बसा चुकी हैं. हाल ही में उन्होंने शादी की पहली सालगिरह बड़े अनूठे अंदाज़ में मनाई थी. उन्होंने गुपचुप शादी कर सभी को चौंका दिया था. लॉकडाउन से पहले हुई इस शादी की जानकारी कई महीनों बाद हुई थी. वहीं अब सपना एक प्यारे से बच्चे को जन्म भी दे चुकी हैं.
जिसका क्या नाम उन्होंने रखा है इस पर सस्पेंस उन्होंने अब तक बना कर रखा है. उन्होंने एक बार कहा था कि वो किसी खास मौके पर अपने बेटे का नाम बताएंगीं और नाम काफी यूनिक भी है ये बात भी उन्होंने कही थी.
फिलहाल शादी और मां बनने के बाद भी वो हरियाणवी सिनेमा इंडस्ट्री से जुड़ी हुई हैं और 2 महीनों में उनके 5 गाने रिलीज़ हो चुके हैं.