पिछले कुछ समय से केबल और डीटीएच की डिमांड काफी कम हो गई है. लेकिन ओटीटी प्लेटफॉर्म की लोकप्रियता हर दिन बढ़ रही है. आजकल लोग टीवी पर सीरियल या मूवी देखने की बजाय इन ओटीटी प्लेटफोर्म्स पर सीरियल, वेब सीरीज और फिल्में देखते हैं.
ऐसे में इन सर्विस का मजा लेने के लिए आपके पास स्मार्ट TV जरूर होना चाहिए. हालांकि आप इसे फोन पर भी देख सकते हैं. लेकिन टीवी पर देखने की अलग बात होती है.
लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है अगर आपके पास स्मार्ट टीवी नहीं है तो कोई बात नहीं. आप हमारे बताए गए तरीके से अपने साधारण टीवी को स्मार्ट TV में बदल सकते हैं. आइये जानते हैं कैसे?
HDMI केबल का इस्तेमाल
HDMI केबल का इस्तेमाल कर आप आसानी से अपने टीवी को स्मार्ट टीवी बना सकते हैं. इसके लिए आप HDMI केबल से अपने लैपटॉप को कनेक्ट कर सकते हैं और अपने टीवी को मॉनिटर की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं अब इस टीवी पर आप अपने मनचाहे शोज और मूवी देख सकते हैं.
ऐंड्रॉयड TV बॉक्स
ऐंड्रॉयड टीवी बॉक्स भी आपके लिए काफी अच्छा ऑप्शन है. इससे आप अपने टीवी स्क्रीन पर गूगल प्ले और गूगल की दूसरी सर्विसेज का इस्तेमाल कर सकते हैं.
प्ले स्टेशन और Xबॉक्स
आप चाहें तो प्ले स्टेशन और Xबॉक्स की मदद से भी अपने टीवी को स्मार्ट बना सकते हैं. इन दोनों प्लेटफॉर्म्स पर एंटरटेंनमेंट सेक्शन की मदद से आप ऑनलाइन कंटेंट स्ट्रीम कर सकते हैं.
डिजिटल मीडिया प्लेयर
कुछ डॉन्गल की मदद से आप अपने नॉर्मल टीवी को स्मार्ट TV में बदल सकते हैं. दिखने में ये यूएसबी फ्लैश ड्राइव जैसे होते हैं पर ये HDMI पोर्ट के साथ आते हैं.
इसके लिए आपको ऐसे TV सेट की जरूरत होती है जिससे डिवाइस कनेक्ट करके आप अपने टीवी को स्मार्ट टीवी में बदल सकते हैं.
एयरटेल TV
एयरटेल TV से यूजर केबल टीवी और इंटरनेट बेस्ड सर्विस जैसे यूट्यूब, ऐमजॉन प्राइम और नेटफ्लिक्स जैसे स्ट्रीमिंग सर्विस का मजा ले सकते हैं. एयरटेल टीवी क्रोमकास्ट सपॉर्ट के साथ आता है जिससे आप लाइव टीवी भी रिकॉर्ड कर सकते हैं.