बहराइच के बौंडी थाना क्षेत्र में दर्दनाक सड़क दुर्घटना, ट्रैक्टर चालक फरार

बहराइच। जिले के बौंडी थाना क्षेत्र के सेमगढ़ा चौराहे के पास सोमवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने ई-रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे रिक्शा चालक सहित आठ लोग घायल हो गए।

घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी बौंडी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को तत्काल स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया।
जहां से चार गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।

घायलों में छब्बन, सुरेश, सोनी, गन्दौरी, जीतन, दिलखुश, मालती और बासमती शामिल हैं। इनमें से जीतन और मालती सहित चार लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है।
डॉक्टरों द्वारा सभी का इलाज जारी है।

जानकारी के मुताबिक, सभी लोग ई-रिक्शा से मजदूरी के लिए कार्यस्थल की ओर जा रहे थे तभी यह भीषण हादसा हो गया।
हादसे के बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक मौके से फरार हो गया।

स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को कब्जे में ले लिया है और चालक की तलाश शुरू कर दी है।

हादसे के बाद ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया और सड़क पर भीड़ जुट गई।
पुलिस ने लोगों को शांत कराया और यातायात बहाल किया।

पुलिस ने बताया —

“घायलों का इलाज कराया जा रहा है। दोषी चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।”