Huma Qureshi: हुमा कुरैशी के चचेरे भाई की मौत, दिल्ली में पार्किंग विवाद पर हत्या

Huma Qureshi: देश की राजधानी दिल्ली के गुस्से ने निगल लिया हीरोइन के भाई को। बात मामूली सी पार्किंग की थी विवाद बढ़ा और हीरोइन हुमा कुरैशी के चचेरे भाई आसिफ की हत्या हो गई बुधवार रात दिल्ली के निज़ामुद्दीन थाना क्षेत्र के चर्च लेन में करीब साढ़े दस बजे अभिनेत्री हुमा कुरैशी के चचरे भाई की दिल्ली में हत्या कर दी गई है.

Huma Qureshi: हिरोइन के भाई की हत्या

आसिफ कुरैशी और दो युवकों के बीच एक स्कूटी पार्क करने को लेकर कहासुनी हुई, मौके पर मौजूद चश्मदीदों के मुताबिक, बहस पहले हल्की थी, लेकिन देखते ही देखते मामला गरमा गया।

इसी दौरान एक आरोपी ने जेब से एक नुकीली लोहे की वस्तु निकाली और सीधे आसिफ की छाती पर वार कर दिया, वार इतना गहरा था कि खून तेजी से बहने लगा। लोग उन्हें नजदीकी अस्पताल लेकर भागे लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
हमला करने वालों की पहचान उज्ज्वल जिसकी उम्र है 19 साल वही गौतम 18 साल के रूप में हुई, दोनों सगे भाई, दोनों उसी इलाके के रहने वाले।

पुलिस ने बिना समय गंवाए दोनों को गिरफ्तार कर लिय वारदात में इस्तेमाल हथियार भी बरामद कर लिया गया। इस मामले में एफआईआर नंबर 233/25, बीएनएस की धारा 103(1)/3(5) के तहत दर्ज की गई है।

वही मृतक की पत्नी और रिश्तेदारों का कहना है कि मामूली बात पर आरोपियों ने बेरहमी से वारदात को अंजाम दिया। मृतक की पत्नी ने ये भी बताया कि पहले भी पार्किंग विवाद को लेकर मेरे पति से उनका झगड़ा हुआ था मेरे पति कम से लौट कर घर पहुंचे तो घर के सामने पड़ोसी की स्कूटी लगी हुई थी

जिसको हटाने के लिए उन्होंने पड़ोसी को कहा लेकिन पड़ोसी ने स्कूटी हटाने के बजाय उनके साथ गाली-गलौज करना शुरू कर दिया और किसी तेज धारदार नुकीली चीज से उनकी हत्या कर दी ।

पुलिस अब यह जानने की कोशिश कर रही है कि, क्या ये वाकई सिर्फ पार्किंग विवाद था, या फिर दोनों पक्षों के बीच कोई पुराना तनाव था जो इस झगड़े की असली वजह बना, स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके में पार्किंग को लेकर विवाद पहले भी हो चुके हैं, लेकिन इस बार मामला खून-खराबे तक पहुंच जाएगा, किसी ने सोचा नहीं था.

राजधानी दिल्ली में हर दिन दर्जनों झगड़े होते हैं लेकिन ये वारदात बता गई कि गुस्से के एक पल में लिए गए फैसले किसी की पूरी जिंदगी छीन सकते हैं, अब पुलिस की जांच से ही साफ होगा कि ये महज़ पार्किंग विवाद था. या इसके पीछे कोई और कड़वी कहानी छुपी है।