अमर भारती : मानवाधिकार आयोग ने पुलिस नाके पर जांच के दौरान दो युवकों से मारपीट के मामले में पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्यवाही का आदेश दिया है। तीनों पुलिसकर्मियों को 10 जनवरी को आयोग के सामने पेश होने के लिए कहा हैं।
दरअसल शिकायतकर्ता भगतसिंह के मुताबिक 24 अप्रैल 2019 को वह अपने दोस्त देवेंद्र के साथ बाइक पर पथरेडी जा रहा था। रास्ते मे पुलिस नाके पर उन्हें जांच के लिए पुलिसकर्मियों ने रोका। चालान काटने को लेकर उनमें विवाद हो गया।
इसके बाद पुलिसकर्मियों ने भगत व देवेंद्र पर हाथ उठा दिया। अपने बचाव में जब भगत ने हेलमेट आगे किया तो एक पुलिसकर्मी घायल हो गए। घटना की पूरी वीडियो देवेंद्र ने अपने मोबाइल में बना ली। लेकिन अब यह वीडियो इस केस में एक अहम सुराग बना गया है।
गौरतलब है कि इस मामले में पुलिस ने भगत व देवेंद्र को जेल भेज दिया था। सजा पूरी होने के बाद दोनों ने इलाज करवाया और पुलिस आयुक्त को इसकी शिकायत दी। पुलिस आयुक्त द्वारा कार्यवाही न होते देख उन्होंने मानवाधिकार आयोग से गुहार लगाई और पूरी घटना की शिकायत दी। जिस पर आयोग ने पुलिसकर्मियों से जवाब मांगा है।