
हरदोई। अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन की जिला स्तरीय बैठक रविवार को सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता राजीव सिंह ने की। इस दौरान हिंदी दिवस भी मनाया गया, जहां मुख्य अतिथि डॉ. संदीप वर्मा ने संगठन के पदाधिकारियों को अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया।
बैठक का मुख्य विषय जिला कमेटी का विस्तार रहा। इसमें आलोक गुप्ता को जिला सचिव, कैप्टन शिवबीर सिंह चौहान को जिला सैनिक संरक्षण प्रमुख, मनोज कुमार गुप्ता को व्यापार संरक्षण प्रमुख, डॉ. संदीप वर्मा को जिला उपाध्यक्ष, भरत पांडेय को सामाजिक संरक्षण प्रमुख तथा गोपाल द्विवेदी को जिला मीडिया प्रमुख नियुक्त किया गया।
बैठक में संगठन की भविष्य की योजनाओं पर चर्चा करते हुए पदाधिकारियों ने समाज में मानवाधिकारों के संरक्षण और जागरूकता फैलाने पर बल दिया। निर्णय लिया गया कि जिले के विभिन्न क्षेत्रों में संगठन की ओर से जागरूकता अभियान चलाए जाएंगे।
कार्यक्रम में जिला महासचिव, जिला संयोजक अशोक अग्निहोत्री, जिला स्वास्थ्य प्रमुख नितीश मुखर्जी, अशोक सिंह, जे.बी. सिंह (जिला उप प्रमुख सैनिक संरक्षण) सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे। सभी ने नए पदाधिकारियों को बधाई दी और संगठन के उद्देश्यों को आगे बढ़ाने का संकल्प दोहराया।
वक्ताओं ने कहा कि मानवाधिकारों की रक्षा समाज की सामूहिक जिम्मेदारी है। संगठन का प्रयास रहेगा कि जिले में पीड़ित और वंचित वर्ग की आवाज को मजबूती से उठाया जाए और उन्हें न्याय दिलाने में हरसंभव सहयोग प्रदान किया जाए।