
कसया, कुशीनगर। उत्तर प्रदेश प्रशासन एवं प्रबंधन अकादमी लखनऊ के 2024 बैच के यूपी कैडर के 19 आईएएस प्रशिक्षु अधिकारी शुक्रवार शाम प्रयागराज से कुशीनगर भ्रमण पर पहुँचे। 15 दिवसीय प्रदेश भ्रमण के तहत पहुंचे इस दल में 17 पुरुष और 2 महिला अधिकारी शामिल हैं, जो वर्तमान में विभिन्न जनपदों में सहायक कलेक्टर एवं सहायक मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात हैं।
शनिवार को यह प्रशिक्षु दल कुशीनगर के ऐतिहासिक एवं धार्मिक स्थलों का अवलोकन करेगा। प्रशिक्षु अधिकारियों में मनीषा, अपराजिता, आयुष, आदित्य, अंशुल, तेजस, शौर्या, सुधांशु नायक, रमेश, अर्पित, विनोद, नौसिन, रिथम, शिवम, शुभांशु, अयान, अनिमेष, कुनाल और अक्षय शामिल हैं। यह दल रविवार की सुबह अगले गंतव्य के लिए प्रस्थान करेगा।
कुशीनगर आगमन पर एसडीएम आषुतोष कुमार, पर्यटक सूचना अधिकारी डॉ. प्राणरंजन, कानूनगो ब्रजेश मणि त्रिपाठी, लेखपाल नीलेश रंजन राव, शैलेन्द्र दूबे, प्रबंधक नवीन मिश्र, रितेश दूबे और सत्येन्द्र कुमार सहित अन्य अधिकारियों ने उनका स्वागत किया।