इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने सीए जनवरी परीक्षा 2021 का पूरा शेड्यूल रिलीज कर दिया है. वे कैंडिडेट्स जो इस साल की आईसीएआई सीए जनवरी परीक्षा दे रहे हों, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पूरा शेड्यूल चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए आईसीएआई की ऑफिशियल वेबसाइट का एड्रेस है – icai.org.
आईसीएआई ने कुछ समय पहले ही शेड्यूल वेबसाइट पर अपलोड किया है. इस शेड्यूल को डिटेल में देखने के लिए आप वेबसाइट पर जा सकते हैं लेकिन मोटे तौर पर बताना हो तो आईसीएआई सीए जनवरी परीक्षा 21 जनवरी 2021 से आरंभ होगी और 07 फरवरी 2021 को खत्म होगी.
आईसीएआई सीए जनवरी परीक्षा 2021 की महत्वपूर्ण तारीखें –
- फाउंडेशन कोर्स परीक्षा – 21, 23, 25 और 28 जनवरी 2021
- इंटरमीडिएट (आईपीसी) कोर्स एग्जामिनेशन ओल्ड स्कीम के तहत (ग्रुप I) – 22, 24, 27 और 29 जनवरी 2021
- इंटरमीडिएट (आईपीसी) कोर्स एग्जामिनेशन ओल्ड स्कीम के तहत (ग्रुप II) – 01, 03 और 05 फरवरी 2021
- इंटरमीडिएट (आईपीसी) कोर्स एग्जामिनेशन नई स्कीम के तहत (ग्रुप I) – 22, 24, 27 और 29 जनवरी 2021
- इंटरमीडिएट (आईपीसी) कोर्स एग्जामिनेशन नई स्कीम के तहत (ग्रुप II) – 01, 03, 05 और 07 फरवरी 2021
- फाइनल कोर्स एग्जामिनेशन (नया और पुराना) (ग्रुप I) – 21, 23, 25 और 28 जनवरी 2021
- फाइनल कोर्स एग्जामिनेशन (नया और पुराना) (ग्रुप II) – 30 जनवरी, 02, 04 और 06 फरवरी 2021
परीक्षा संबंधित अन्य जरूरी जानकारियां –
इन सभी दिनों की परीक्षा की टाइमिंग की अगर बात करें तो एग्जाम दोपहर दो से शाम पांच बजे के बीच आयोजित होगा. इसके साथ ही परीक्षा एक सिंग्ल शिफ्ट में होगी. हालांकि तीन और चार का फाउंडेशन पेपर दोपहर में दो से चार के बीच आयोजित कराया जाएगा.
यही नहीं फाइनल एग्जाम (नई स्कीम के तहत) का इलेक्टिव पेपर – 6 कुल चार घंटों का होगा. बाकी परीक्षा से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी विस्तार से पाने के लिए आईसीएआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं. यहां आपको सभी डिटेल्स मिल जाएंगे.