इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने इस दशक की अपनी बेस्ट टी20 टीम का एलान कर दिया है. आईसीसी ने पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी को इस दशक की अपनी पुरुष टी20 टीम का कप्तान चुना है.
आईसीसी की इस टीम में धोनी के अलावा मौजूदा भारतीय कप्तान विराट कोहली और सलामी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा व तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भी जगह मिली है.
रोहित और गेल को सौंपी ओपनिंग
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने इस दशक की अपनी सर्वश्रेष्ठ टी20 टीम में भारत के सलामी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा और वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज़ क्रिस गेल को ओपनिंग की जिम्मेदारी सौंपी है. इसके अलावा तीन नंबर के लिए आईसीसी ने ऑस्ट्रेलिया के लिमिटेड ओवर कैप्टन आरोन फिंच को चुना है.
आईसीसी ने चौथे नंबर पर मौजूदा भारतीय कप्तान विराट कोहली को जगह दी है. कोहली टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं. इसके बाद पांचवें नंबर पर दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स और छठे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज़ ग्लेन मैक्सवेल को चुना गया है.
आईसीसी ने सातवें नंबर भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी और आठवें नंबर पर वेस्टइंडीज के लिमिटेड ओवर कैप्टन कीरन पोलार्ड को चुना है. वहीं अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान इस टीम के एकमात्र स्पिनर हैं.
हैरानी की बात यह रही कि आईसीसी ने इस दशक की अपनी टी20 टीम में भारत के जसप्रीत बुमराह और श्रीलंका के लसिथ मलिंगा के रूप में सिर्फ दो तेज गेंदबाजों की जगह दी है.
आईसीसी की इस दशक की टी20 टीम-
रोहित शर्मा, क्रिस गेल, एरॉन फिंच, विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, ग्लेन मैक्सवेल, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान-विकेटकीपर), कीरन पोलार्ड, राशिद खान, जसप्रीत बुमराह और लसिथ मलिंगा.