अमर भारती : आईसीसी विश्व कप 2019 खत्म हो चुका है और इसी के साथ ही आईसीसी ने ताजा वनडे रैंकिंग जारी की है। नई रैंकिंग के हिसाब से अधिक फायदा इस बार की विजेता टीम इंग्लैंड को रहा जबकि रनरअप न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों को अच्छी बढ़त देखने को मिली है। नई रैंकिंग में इंग्लैंड ने अपना पहला स्थान हासिल किया है और नंबर दो की मौजूद भारतीय टीम से उसका अंकों काफी अंतर आ गया है। भारत के 122 अंक हैं, जबकी इंग्लैंड के 125 अंक हो गए हैं।
बल्लेबाजों की रैंकिंग में टीम इंडिया के बल्लेबाजों का दबदबा बरकरार है। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली पहले स्थान पर काबिज हैं, वहीं, दूसरे स्थान पर विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले रोहित शर्मा बरकरार हैं। तीसरे स्थान पर पाकिस्तान के बाबर आजम हैं, चौथे स्थान पर विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस हैं, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी लीग मैच में शतक लगाया था।
न्यूजीलैंड के रॉस टेलर पांचवें स्थान पर हैं। वहीं केन विलियम्सन लंबी छलांग के साथ छठे स्थान पर आ गए हैं। उनके बाद ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर हैं जिन्होंने इस विश्व कप में 647 रन बनाए हैं। वॉर्नर को एक स्थान का नुकसान हुआ है। वहीं, इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय तीन स्थान आगे बढ़ते हुए 10वें नंबर पर आ गए हैं। इंग्लैंड के बेन स्टोक्स को विश्व कप फाइनल में शानदार प्रदर्शन का फायदा मिला है और वह अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर रैंकिंग में पहुंच गए। स्टोक्स बांग्लादेश के शाकिब अल हसन के बाद दूसरे स्थान पर हैं। इसके बाद तीसरे स्थान पर अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी हैं और पाकिस्तान के इमाद वसीम ने चौथा स्थान हासिल किया है। पांचवें नंबर पर अफागानिस्तान के राशिद खान हैं।
गेंदबाजी रैंकिंग में जसप्रीत बुमराह नंबर एक पर कायम हैं। उन्होंने विश्व कप में शानदार गेंदबाजी की थी। दूसरे स्थान पर न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट हैं जिन्होंने टूर्नामेंट में बढ़िया गेंदबाजी करते हुए न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल में टीम इंडिया के खिलाफ जीत दिलाने अहम भूमिका निभाई थी। तीसरे स्थान पर दक्षिण अफ्रीका के कागिसो रबाडा और चौथे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस आ गए हैं। इमरान ताहिर को विश्व कप में बढ़िया प्रदर्शन का फायदा मिला है और वे पांचवे स्थान पर हैं। इंग्लैंड के जोफ्रा आर्चर को रैंकिंग में फायदा हुआ है। वह टॉप 30 में पहुंचने में सफल रहे हैं।