भारत माता की जय के नारों के साथ पूरी की तीन किमी की वॉक
नई दिल्ली। भारतीय कंपनी सचिव संस्थान (आईसीएसआई) के एनआईआरसी की नोएडा इकाई ने बीते रविवार को अपना 53वां स्थापना दिवस मनाया। सम्मानित वर्षों से भावी कंपनी सचिवों को तैयार करने वाले इस संस्थान ने अपनी सेवाओं के 53 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में 70 से अधिक प्रतिभागियों के साथ ‘फिट इंडिया फिट आईसीएसआई’के विषय को चुनकर ‘वॉकाथॉन’ कार्यक्रम का आयोजन किया। ‘वॉकाथॉन’ के दौरान 70 से अधिक प्रतिभागियों ने भारत माता की जय के नारों के तीन किमी की वॉक की। साथ ही आईसीएसआई ने अपना यह कार्यक्रम ‘फिट इंडिया मूवमेंट’ को समर्पित किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने किया था ‘फिट इंडिया मूवमेंट’ का आगाज़
राष्ट्रीय खेल दिवस, 29 अगस्त, 2019 के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘फिट इंडिया मूवमेंट’ के तत्वावधान में एक राष्ट्रव्यापी आंदोलन की शुरुआत की थी। आंदोलन का मिशन व्यवहार में बदलाव लाना और अधिक शारीरिक रूप से सक्रिय जीवन शैली की ओर बढ़ना है। जिसके लक्ष्य को पूरा करने की ओर कदम बढ़ाते हुए भारतीय कंपनी सचिव संस्थान ने अपना यह कार्यक्रम आयोजित किया।
आईसीएसआई की उपलब्धियों को याद कराते दिखे सीएस एन के. जैन
कार्यक्रम में सम्मानित अतिथि के रूप में मौजूद आईसीएसआई के पूर्व सचिव और सीईओ, सीएस एन के. जैन ने आईसीएसआई की उपलब्धियों को गिनते हुए सदस्यों और छात्रों को नियमों से संबंधित अपडेशन और अपने स्वास्थ्य पर ध्यान केंद्रित करने के लिए प्रोतसाहित किया। साथ ही कार्यक्रम में सीएस प्रीति ग्रोवर (नोएडा इकाई, चेयरपर्सन) भी मौजूद रहीं। सीएस प्रीति ग्रोवर ने आईसीएसआई के 53वें स्थापना दिवस पर मौजूद सभी साथियों व प्रतिभागियों को बधाई दी।
छात्रों को किया गया सम्मानित
साथ ही कार्यक्रम में नोएडा इकाई ने वीडियो बाइट और पीपीटी प्रतियोगिता में अखिल भारतीय स्तर पर प्रथम स्थान हासिल करने के लिए सुश्री हर्षिता बंसल और सुश्री प्रिया परमार को सम्मानित भी किया।