भीण्डर। भीण्डर में जैन समाज के अतिशय क्षेत्र ध्यान डूंगरी में बुधवार रात्रि को अज्ञात बदमाशों ने भगवान की प्रतिमाएं और चांदी के आभुषण चोरी कर दिए। सूचना पर पहुंची भीण्डर पुलिस ने मौका मुआयना किया लेकिन चोरों को पकड़ने के लिए कोई अहम सुराग हाथ नहीं लगे।
भीण्डर क्षेत्र में धार्मिक स्थलों पर चोरों की नजर पिछले काफी समय से देखी जा रही हैं तीन माह पहले भी प्रसिद्ध भीण्डेश्वर महादेव मन्दिर से स्वर्णकलश चोरी कर गये थे।
करीब 3-4 लाख की मूर्तियां व आभुषण हुए चोरी
भीण्डर के ध्यान डूंगरी अतिशय क्षेत्र में स्थित मन्दिर में गत रात्रि को अज्ञात बदमाशों ने चोरी करते हुए अलमारी का ताला तोड़ करके उसमें रखे हुए 23 छोटी अष्टधातु भगवान की प्रतिमा, 3 बड़ी प्रतिमाएं, 2 चांदी के सिहांसन, डेढ़ किलो वजनी चांदी के 9 कलश, डेढ़ किलो वजनी चांदी के चंवर, 800 ग्राम चांदी के छत्र, 200 ग्राम के चांदी के यंत्र सहित करीब 5 किलो चांदी की वस्तुएं जिनकी कीमत करीब 3 लाख रूपये है। वहीं अष्टधातु से निर्मित प्रतिमाएं भी कीमती है।
पीछे के रास्ते से किया प्रवेश
भीण्डर के ध्यान डूंगरी में निर्माणाधीन मन्दिर के पीछे के रास्ते से अज्ञात बदमाश पहुंचे। यहां पर मुख्य मन्दिर का दरवाजा खोलकर अंदर प्रवेश किया।
जहां पर एक अलमारी में रखी संदूक का ले गए, जिसमें अष्ठ धातु से बनी प्रतिमाएं और चांदी के आभुषण थे। वहीं मन्दिर में स्थापित प्रतिमा पर लगे छत्र को सीढ़ी लगाकर उतार दिया।
चोरी करने के दौरान बदमाशों ने हाथों की अंगुलियों पर कपड़ा लपेट रखा था ताकि अंगुलियों के निशान नहीं आएं। चोरी करने के बाद बदमाश पीछे के रास्ते से होते हुए भाग गए।
इस दौरान खेत में चंवर पर लगे हुए कपड़े व अन्य सामान फेंक कर चले गए।
ऐसे चला चोरी का पता
ध्यान डूंगरी में प्रतिदिन सुबह 5 बजे से समाजजन पूजा-अर्चना के लिए पहुंच जाते है। गुरूवार सुबह को भी समाजजन पहुंच गए तो मन्दिर का मुख्य दरवाजा खुला मिला।
इसके बाद जब अंदर प्रवेश किया तो अलमारी का ताला टूटा हुआ था और सामान भी बिखरा हुआ था। इसके बाद समाज के पदाधिकारियों को सूचित किया गया।
पदाधिकारी ने भीण्डर थाने में सूचना दी, जिस पर थानाधिकारी देवेन्द्र सिंह देवल मय जाप्ता मौके पर पहुंच करके मौका मुआयना किया, वहीं जिस रास्ते से बदमाश आएं उसका भी मुआयना किया। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़े:-