मध्य प्रदेश निवासी को स्लॉट बुक करने से पहले ही मिल गया मैसेज
नई दिल्ली। देश भर में कोविड-19 महामारी के खिलाफ जारी टीकाकरण में देश के सभी 18 से अधिक उम्र के लोग इस वैक्सीनेशन ड्राईव में कूद पड़े हैं। जिसमें सरकार के आंकड़ों के मुताबिक 20 करोड़ से अधिक डोजे़ज लग चुकी हैं और कई राज्य इसी बीच वैक्सीन की सप्लाई की कमी भी गिना चुके है। ऐसे में मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक ऐसी खबर सामने आई है जिसमें देश भर में बिखरे इन सरकारी आंकड़ों को समेट भरोसा करना थोड़ा मुश्किल हो जाएगा।
टीका केंद्र पहुंचने से पहले ही पहुंच गया मैसेज़
भोपाल के निवासी दिव्यांश जयवर ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई को बताया कि उन्होनें 27 मई को ही टीके का स्लॉट बुक किया था, लेकिन उनके टीका केंद्र पहुंचने से पूर्व ही उनके मुबाईल में सफलतापूर्वक टीका लग जाने का मैसेज़ पहुंच गया।
बेचारे दिव्यांश मन में कितनी चाहत लेकर स्लॉट बुक किया होगा कि डॉक्टर के साथ पहली डोज़ का फोटो पोस्ट कर कैप्शन लिखेंगे-“गॉट माई फर्स्ट जैब” लेकिन सारे अरमान धराशायी हो गए। खैर,
मामले में बोले राज्य के चिकित्सा शिक्षा मंत्री
राज्य के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने मामले में कहा है कि यह जांच का मामला है और दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।