इफको से किसानों ने सीखे उन्नत खेती के गुर

गोण्डा। जिले के हलधरमऊ विकासखंड की ग्राम पंचायत पहाड़ापुर में प्रमुख उर्वरक कंपनी इफको की ओर से मंगलवार को ब्लॉक स्तरीय किसान सभा का आयोजन किया गया। इस सभा में लगभग 60 किसानों ने इफको से उन्नत खेती के गुर सीखे।

इस अवसर पर इफको क्षेत्राधिकारी अतर सिंह ने किसानों को नैनो यूरिया और नैनो डीएपी के उपयोग तथा लाभ के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने रबी सीजन में बोई जाने वाली प्रमुख फसलों जैसे गेहूं, चना, मसूर और मक्का के बीज को नैनो डीएपी से बीज शोधन कर बुवाई करने की विधि भी समझाई।

सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक दिनेश कुमार सिंह ने किसानों को जैव उर्वरक और इफको के अन्य उत्पादों के संतुलित उपयोग से होने वाले फायदों के बारे में बताया। कार्यक्रम में विभाकर तिवारी और सचिव सहकारी क्रय-विक्रय समिति रोहित कुमार मिश्रा सहित अन्य किसान उपस्थित रहे।

किसानों ने इस सभा को अत्यंत उपयोगी बताते हुए कहा कि इस प्रकार की जानकारियां उन्हें बेहतर और टिकाऊ खेती करने में मदद करेंगी। यह आयोजन न केवल किसानों को नई तकनीकों से अवगत कराने में सफल रहा, बल्कि उन्हें आधुनिक और सतत खेती की दिशा में प्रेरित भी किया।