आईआईटी कानपुर में पंचायती राज प्रतिनिधियों के नेतृत्व एवं क्षमता विकास कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ

लखनऊ, उत्तर प्रदेश की पंचायती राज व्यवस्था को सशक्त और समकालीन प्रशासनिक आवश्यकताओं के अनुरूप बनाने के उद्देश्य से आज भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, कानपुर (IIT Kanpur) में जिला पंचायत एवं क्षेत्र पंचायत के प्रतिनिधियों और अधिकारियों के नेतृत्व एवं क्षमता विकास हेतु प्रथम प्रशिक्षण बैच का औपचारिक शुभारंभ किया गया।

इस ऐतिहासिक पहल के अंतर्गत प्रदेश के विभिन्न अंचलों से आए लगभग 250 पंचायत प्रतिनिधियों और अधिकारियों को नेतृत्व क्षमता, प्रशासनिक दक्षता, नवाचार तथा सुशासन जैसे विषयों पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। विशेषज्ञ प्रशिक्षक उन्हें केस स्टडी, व्यावहारिक अनुभव और इंटरैक्टिव सत्रों के माध्यम से आधुनिक शासकीय प्रबंधन की बारीकियों से अवगत करा रहे हैं।

जुलाई 2025 में उत्तर प्रदेश सरकार के पंचायती राज विभाग और आईआईटी कानपुर के बीच हुए समझौते के बाद यह कार्यक्रम शुरू हुआ है। प्रशिक्षण मॉड्यूल में नेतृत्व विकास, नीतिगत निर्णय, परियोजना प्रबंधन, डेटा विश्लेषण, डिजिटल गवर्नेंस और जन सहभागिता जैसे विषय शामिल किए गए हैं।

सरकार का मानना है कि यह प्रशिक्षण न केवल प्रशासनिक कार्यकुशलता को बढ़ाएगा, बल्कि ग्राम और क्षेत्रीय विकास को भी नवाचार, पारदर्शिता और उत्तरदायित्व के आधार पर गति देगा। इससे पंचायत प्रतिनिधि नए युग की चुनौतियों के प्रति और अधिक सक्षम व उत्तरदायी बन सकेंगे।

यह कार्यक्रम “सशक्त पंचायत, समृद्ध प्रदेश” की परिकल्पना को साकार करने की दिशा में एक ठोस कदम माना जा रहा है, जो राज्य की शासन प्रणाली को तकनीकी रूप से समर्थित और जन-केंद्रित बनाएगा।