राजधानी दिल्ली में फैले अवैध हथियारों के रैकेट को पकड़ने में दिल्ली पुलिस कामयाब होती नजर आ रही है. इसे देखते हुए दिल्ली पुलिस के कमिश्नर एस.एन. श्रीवास्तव ने एक ठोस एक्शन प्लान बनाकर अवैध हथियारों के गिरोह पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.
राजधानी दिल्ली में होने वाले अपराधों पर रोकथाम लगाने के लिए दिल्ली पुलिस लगातार अभियान चला रही है. पिछले 6 महीने के भीतर ही दिल्ली पुलिस को करीब 2500 व्यक्तियों और 1700 से अधिक अवैध हथियारों को जब्त करने में कामयाबी मिली है.
इसके अलावा इन छह महीनों में भारी मात्रा में गोला-बारूद भी जब्त किया गया है.
01 जून, 2020 से 30 नवंबर, 2020 तक की अवधि के दौरान ही दिल्ली पुलिस ने करीब 2040 मामलों में 2431 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
इस बीच करीब 1702 अवैध हथियार भी जब्त किए गए हैं, जिनमें 1493 देसी पिस्टल, 195 रिवाल्वर और 14 रायफल-बंदूकें शामिल हैं. इन हथियारों के अलावा 3198 जिन्दा कारतूस भी बरामद किए गए हैं.
बता दें कि पुलिस के अलग-अलग विभागों जैसे स्पेशल सेल, क्राइम ब्रांच द्वारा अलग-अलग स्पेशल टीम गठित की गई हैं. ताकि राजधानी में फैले हथियारों के साम्राज्य को पकड़ा जा सके.
चूंकि बीते दिनों में दिल्ली पुलिस द्वारा हथियारों के गिरोह को चिन्हित किया जा रहा था इसलिए अगले कुछ महीनों में एक बड़ी सफलता की उम्मीद जताई जा रही है.