
लखनऊ। चारबाग के इस जघन्य अग्निकांड की घटना के बाद भी लखनऊ विकास प्राधिकरण के अधिकारी नहीं चेहते है। लखनऊ के डीएम और एलडीए वीसी अभिषेक प्रकाश ने कुछ दिनों पहले ही पूरी तरीके से अवैध निर्माण को रोकने और चिन्हित करके कार्रवाई करने के आदेश दिए थे लेकिन इन निर्देशों का ज्यादा फर्क एलडीए के अधिकारियों पर नहीं पड़ा है।
इसका उदाहरण जोन 6 के वजीरगंज इलाके मे देखने को मिलता है, जहां सिटी स्टेशन के पास ग्रीन हाल पब्लिक स्कूल से चंद कदमो की दूरी पर 6 फुट पतली गली मे अवैध रूप से अपार्टमेंट बनाया जा रहा है। बता दे कि इस सकरी गली में आवश्यकता पड़ने पर फायर ब्रिगेड की गाडी नहीं पहुंच सकती है और चारबाग जैसा हादसा हो सकता है। लेकिन फिर भी धड़ल्ले से क्षेत्र के अवर अभियंता के संरक्षण में यह अवैध निर्माण फल फूल रहा है।
वही जोन 4 में अलीगंज के प्रियदर्शी योजना में सेंट जोसेफ स्कूल के बगल में आवासीय भूखंड पर कमर्शियल निर्माण जमकर हो रहा है। ऐसे में सवाल यह उठता है कि आखिर इस तरीके के हादसों के बाद भी क्यों प्राधिकरण के जिम्मेदार अधिकारी नहीं चेतते और क्या इन्हें अब इस तरीके की जांचों से कोई फर्क ही नहीं पड़ता।