
हरदोई। शाहाबाद कोतवाली पुलिस ने अवैध शस्त्रों का निर्माण करने वाले उपकरणों के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से बने और अधबने शस्त्र भी बरामद किए गए। पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर दिया।
पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन के निर्देश पर जिले में अवैध शस्त्र निर्माण, बिक्री और परिवहन करने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में गुरुवार को शाहाबाद पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए केसरी पुत्र लक्ष्मण निवासी बेहटाकोला, कोतवाली शाहाबाद (हरदोई) और सुखदेव पुत्र अनंतराम निवासी भरगवां, थाना सेहरामऊ दक्षिणी (शाहजहांपुर) को गिरफ्तार किया।
उनके पास से एक तमंचा 315 बोर, एक देशी रायफल 315 बोर, एक तमंचा 12 बोर (पुराना), एक अधबना तमंचा 315 बोर, 6 कारतूस, 5 खोखा कारतूस 315 बोर और शस्त्र निर्माण के उपकरण बरामद हुए।