
प्रयागराज। दीपावली की रौशनी से पहले ही पुलिस ने अवैध पटाखों के कारोबार पर सख्ती दिखा दी है। जिलेभर में चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान यमुनानगर की बारा और घूरपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। शुक्रवार को दोनों थानों की टीमों ने अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर करीब 300 किलो अवैध आतिशबाजी जब्त की।
बारा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि गन्ने गांव में एक व्यक्ति दीपावली से पहले भारी मात्रा में पटाखे जमा कर बेचने की तैयारी में है। सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मनोज अग्रहरी को उसके घर से गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान तीन बोरियों में भरे 81 किलो पटाखे बरामद किए गए। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह इन्हें त्योहार पर बेचने के लिए लाया था।
वहीं दूसरी ओर, घूरपुर पुलिस ने भी मुखबिर की सटीक सूचना पर परेड हवाई पट्टी के पास एक ई-रिक्शा को रोका। जांच में उसमें रखे सात कार्टनों में कुल 195.250 किलो आतिशबाजी बरामद की गई। मौके से ऋतिक केसरवानी, पुत्र शंकरलाल निवासी लहबरा, कौंधियारा को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने ई-रिक्शा को भी जब्त कर लिया है।
दोनों मामलों में अभियुक्तों के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि यह माल कहां से लाया गया था और इसके पीछे कोई बड़ा नेटवर्क तो नहीं है।