
रिपोर्ट: श्रीकान्त सिंह शाक्य
लखीमपुर खीरी (25 अक्टूबर)। जिले के नीमगांव थाना क्षेत्र में अवैध शराब का कारोबार दिनोंदिन फल-फूल रहा है। थाना मुख्यालय से महज 500 मीटर की दूरी पर स्थित लोनपुरवा गांव में कच्ची शराब का कारोबार खुलेआम चल रहा है। यहां महिलाएं थैलों में शराब भरकर घरों, खेतों, दुकानों और पशुबाड़ों में छिपाकर रखती हैं और वहीं से बिक्री करती हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि आबकारी विभाग और पुलिस को इसकी पूरी जानकारी है, फिर भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही। जबकि जिले के पुलिस कप्तान ने अवैध शराब पर रोक लगाने के लिए विशेष अभियान चलाने के आदेश दिए हैं। इसके बावजूद लोनपुरवा, रामनगर, तिगोड़वा, सुजौलापुर, लल्लहनपुर, सीताराम पुरवा, रामनगर मुड़िया, व्यासपुर और रमुआपुर गुलौला जैसे गांवों में अवैध शराब का कारोबार जोरों पर है।
शासकीय मदिरा ठेकेदारों का कहना है कि “हम लोग नियमपूर्वक लाइसेंस फीस जमा करते हैं, लेकिन अवैध शराब की वजह से हमें आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है।” वहीं, पुलिसकर्मियों का कहना है कि “स्टाफ की कमी के कारण हर क्षेत्र में दबिश देना संभव नहीं है।”
आबकारी विभाग की निष्क्रियता के कारण यह कारोबार लगातार बढ़ रहा है और जहरीली शराब से आमजन के स्वास्थ्य पर खतरा मंडरा रहा है।