ग्राम समाज की जमीन पर अवैध पेट्रोल पंप, तहसील दिवस में शिकायतकर्ता ने की लाइसेंस निरस्त करने की मांग

लखीमपुर खीरी। तहसील लखीमपुर में आयोजित समाधान दिवस में एक गंभीर मामला प्रकाश में आया, जहां ग्राम समाज की जमीन पर अवैध रूप से स्थापित पेट्रोल पंप के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई। शिकायतकर्ता शिवकुमार पुत्र सीताराम, निवासी मोहल्ला चमरौदा, कस्बा ओयल, तहसील सदर ने तहसील दिवस में शिकायती प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर उक्त पेट्रोल पंप का लाइसेंस निरस्त करने तथा दोषियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने की मांग की।

शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि ओयल कस्बे की आबादी क्षेत्र की आंशिक ग्राम समाज भूमि पर अवैध कब्जा कर पेट्रोल पंप संचालित किया जा रहा है। इस पूरी प्रक्रिया में तत्कालीन लेखपाल और राजस्व निरीक्षक की मिलीभगत का भी आरोप लगाया गया है। शिकायत में कहा गया है कि हरिद्वारी लाल पुत्र पन्ना निवासी ग्राम सुन्सी द्वारा वर्ष 2017 में अपनी 1800 वर्ग फीट की जमीन – जो कि अधिकारविहीन थी – को कौशल किशोर व सोनम के नाम दान कर दिया गया।

शिवकुमार का आरोप है कि दान पात्र के नाम पर न केवल अवैध भूमि का स्वामित्व दिखाया गया, बल्कि उसी से सटी ग्राम समाज की आबादी भूमि को भी अपने अधिकार में दर्शाकर वहां पेट्रोल पंप खड़ा कर लिया गया। इस अवैध पंप से प्रतिदिन लाखों की कमाई हो रही है।

शिकायतकर्ता ने जिला प्रशासन से मांग की कि इस पूरे प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच कराकर दान पत्र को अवैध घोषित किया जाए, पेट्रोल पंप का लाइसेंस निरस्त हो और भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया जाए।

इस पूरे मामले ने न सिर्फ सरकारी भूमि की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं, बल्कि राजस्व विभाग की कार्यप्रणाली पर भी गंभीर प्रश्नचिन्ह लगाए हैं। तहसील दिवस में दिए गए प्रार्थना पत्र की प्रति जिलाधिकारी को सौंपकर निष्पक्ष जांच और सख्त कार्रवाई की मांग की गई है।