
गोण्डा।शहर में तेजी से बन रहे अवैध शॉपिंग कॉम्प्लेक्स और उनमें पार्किंग की व्यवस्था न होने से उत्पन्न ट्रैफिक जाम की समस्या को लेकर अब नगर प्रशासन हरकत में आ गया है। गुरुनानक चौराहे पर स्थित पूर्व सरदार पेट्रोल पंप को तोड़कर उसकी जगह बनाए जा रहे शॉपिंग मॉल में पार्किंग स्थल की जगह दुकानें बन रही हैं, जिसे लेकर नगर मजिस्ट्रेट से शिकायत दर्ज की गई है।
इस गंभीर मामले में नगर मजिस्ट्रेट पंकज वर्मा ने तत्काल संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश जारी किए हैं।
अधिवक्ता अमित दूबे ने शिकायत में बताया कि नक्शे के अनुसार बेसमेंट में पार्किंग की व्यवस्था होनी थी, लेकिन निर्माणाधीन कॉम्प्लेक्स में वहां व्यावसायिक दुकानें बनाई जा रही हैं।
शिकायत में यह भी कहा गया है कि मॉल के निर्माण में वेंटिलेशन और सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किया जा रहा है। पहले से ही वी-टू मॉल और श्री नानक स्वीट्स के कारण गुरुनानक चौराहे पर जाम की स्थिति बनी रहती है, ऐसे में पार्किंग न होने से यह समस्या और बढ़ेगी।
नगर मजिस्ट्रेट ने मामले की जांच का निर्देश देते हुए कहा है कि यदि नियम विरुद्ध निर्माण पाया गया, तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।