इंडियन मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजिस्ट फैडरेशन (आईएमएलटीएफ)और साथी यूनियनों ने लिया फैसला
अंशुल त्यागी:
नई दिल्ली। अपनी जायज़ मांगों व दिल्ली सरकार तक अपनी बात पहुँचाने के लिए आईएमएलटीएफ व साथी यूनियनों ने बुधवार 28 जुलाई व गुरूवार 29 जुलाई को काली पट्टी बाँध काम करने का अहम फैसला लिया है। पिछले कई सालों से तंग आईएमएलटीएफ के कर्मचारी करीब कई हफ्तों से विरोध प्रदर्शन के कई तरीकों का इस्तेमाल कर अपनी मांगों की तरफ आंखें तरेरकर देखने में लगे हैं। लेकिन दिल्ली सरकार अपना मुंह फेरने से नहीं थक रही है। दरअसल इससे पहले भी 16, 17 जुलाई को अपने साथी यूनियनों के साथ ऑनलाइन प्रदर्शन कर रही आईएमएलटीएफ को इस बार काली पट्टी का विरोध प्रदर्शन में सहारा लेना पड़ा।
क्या हैं प्रदर्शनकारियों की मांगें
आईएमएलटीएफ के महा सचिव उदित शुक्ला ने बताया कि गत 5 वर्षो से उन्हें उनके हक लैब कैडर रिव्यू से वंचित रखा हुआ है ।जबकि सातवे वेतन आयोग कि सिराफरिश को भी दिल्ली सरकार ने अभी तक लागू नहीं किया । और यह विरोध प्रर्दशन दिल्ली सरकार के आधीन अस्पतालों एवम डिस्पेंसरियों में काम करने वाले लेबोरेटरी टेक्नोलॉजिस्ट को पांच साल बाद भी 7 सीपीसी में दिए गए नए वेतनमान ना मिलने की वजह से किया जा रहा है। जिसके लिए पूरी दिल्ली के सभी पैरामेडिकल ने एक साथ इसलिए आवाज़ उठाई।
कई बार सरकारों तक पहुँचा चुके है बात
मेडिकल लेबोरेटरी स्टाफ और साथी यूनियन प्रदर्शन कर कई बार अपनी मांगों को दिल्ली सरकार के मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री श्री सत्येंद्र जैन, माननीय एलजी महोदय,पीएम श्री नरेन्द्र मोदी तक पहुँचा चुका हैं।
ये ये विरोध प्रर्दशन 28, 29जुलाई को दिल्ली सरकार के आधीन सभी अस्पतालों एवम डिस्पेंसरियों में होंगे।
मीटिंगों के बाद भी करना पड़ रहा हैं इंतज़ार
इसके बारे मे मुख्य मंत्री श्री अरविंद केजरीवाल, स्वस्थ्य मंत्री श्री सत्येंद्र जैन से आईएमएलटीफ टीम की बहुत बार मीटिंग हो चुकी है। एलजी ऑफिस से भी दिल्ली सचिवालय मे 7सीपीसी लागू करने के लिए कई पत्र दिए जा चुके है। केंद्र सरकार की तरफ से भी कई पत्र दिए जा चुके है। लेकिन पिछले पांच साल में सिर्फ आश्वासन मिले है 7सीपीसी के नए वेतनमान नही मिले हैं। सब तरफ़ से निराश होकर लैब स्टाफ ने अब आंदोलन का रास्ता चुना है जो आनेवाले दिनों में स्ट्राइक का रूप लेगा।
आंदोलन में धार देने आए लोग
इस आंदोलन को दिल्ली में प्रभावी रूप से धार देने के लिए चेयरपर्सन पूजा सैनी , जनरल सेक्रेटरी उदित शुक्ला, उपाध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा,डा ० अमरीश कौशिक, किशोर राणा, सैक्रेटरी नितिन राणा,अश्वनी कुमार, वंदना शर्मा, नीरू, नीतू, रविकांत समेत अन्य पधाधिकारी पुरजोर तरीके से काम कर रहे हैं।