लखनऊ। जानकारी मिल रही है कि अरब सागर में उठे चक्रवात ‘ताउते’ का असर आज उत्तर प्रदेश के कई जिलों में देखने को मिलेगा। जिसके चलते आंधी के साथ बारिश के आसार हैं। इसी के साथ मेरठ, मुजफ्फरनगर, बिजनौर और सहारनपुर सहित कई यूपी पश्चिमी जिलों में तेज बारिश होने के साथ ओले गिरने की भी चेतावनी दी है। हवा के कम दबाव व पश्चिमी विक्षोभ के कारण यहां आंधी के साथ बारिश के आसार हैं।
ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया
मौसम विभाग के द्वारा वेस्ट यूपी के ज्यादातर हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है। जिसके चलते इन इलाकों में 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार के साथ आंधी चलेगी और कुछ स्थानों पर ओले गिरने की भी आशंका हैं। इसलिए इन क्षेत्रों में मौसम विभाग केके द्वारा ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
ओले के साथ भारी बारिश के संकेत
स्काईमेट वेदर के अनुसार समुद्री तूफान ताउते दिशा बदलकर उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ रहा है। विशेषज्ञों का कहना है कि यह दिल्ली-एनसीआर सहित वेस्ट यूपी के अधिकांश हिस्सों ओले के साथ भारी बारिश देगा।