पाकिस्तान । पाकिस्तान में प्रधानमंत्री इमरान खान ने शौकत तरीन को नया वित्त मंत्री नियुक्त किया है। आपको बता दे कि पाकिस्तान में प्रधानमंत्री इमरान खान ने करीब दो साल के कार्यकाल में चौथी बार वित्त मंत्री को बदला है।अब तरीन पर देश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने की बड़ी जिम्मेदारी होगी।यहां जानना दिलचस्प है कि 2009-10 में भी पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी की सरकार में देश के वित्त मंत्री रहे थे। लेकिन कुछ समय के बाद भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा था।
शौकत तरीन फिर बने वित्त मंत्री
अभी यह स्पष्ट नहीं है कि भ्रष्टाचार का जो उन पर आरोप लगा था वो जारी है या खत्म हो चुके हैं। तरीन इस्लामाबाद में सिल्क बैंक की स्थापना के लिए भी जाने जाते हैं। वह पाकिस्तान के बड़े चीनी कारोबारी जहांगीर तरीन के रिश्ते के भाई हैं, जिनके खिलाफ इमरान सरकार ने कुछ हफ्ते पहले ही चीनी घोटाले के सिलसिले में जांच शुरू कराई है। इस चीनी घोटाले के चलते देश में चीनी की किल्लत पैदा हो गई थी और उसके दाम काफी बढ़ गए थे।
हामद अजहर के स्थान पर वित्त मंत्री बनाया गया
शौकत तरीन को हामद अजहर के स्थान पर वित्त मंत्री बनाया गया है। हामद को मार्च के अंतिम दिनों में ही डॉ. अब्दुल हफीज शेख के स्थान पर वित्त मंत्री बनाया गया था, जिन्हें महंगाई को काबू न कर पाने के चलते पद से हटाया गया था। शेख से पहले 2018 में असद उमर वित्त मंत्री थे। हामद अजहर के पास उद्योग और औद्योगिक उत्पादन मंत्रालय भी थे। उन मंत्रालयों का प्रभारी अब खुसरो बख्तियार को बनाया गया है।