नई दिल्ली। भारत में टीकाकरण अभियान बड़ी तेजी से आगे बढ़ता हुआ नजर आ रहा है।इस साल जनवरी में राष्ट्रव्यापी अभियान की शुरुआत के बाद से भारत में 75 करोड़ से अधिक कोविड वैक्सीन की डोज लग चुकी हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने इसके बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अगर इसी रफ्तार से वैक्सीन लगती रही तो दिसंबर तक 43 फीसदी आबादी का टीकाकरण हो सकता है। कोरोना की तीसरी लहर को रोकने के लिए भारत 60 फीसदी आबादी का वैक्सीन की दोनों डोज लगाना चाहता है।
स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट कर दी जानकारी
स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने ट्वीट लिखकर कहा, ‘पीएम मोदी के सबका साथ, सबका प्रयास के मंत्र के साथ विश्व का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान निरंतर नए आयाम गढ़ रहा है. #AazadiKaAmritMahotsav यानि आज़ादी के 75वें वर्ष में देश ने 75 करोड़ टीकाकरण के आँकड़े को पार कर लिया है.’