नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले थमने का नाम भी नहीं ले रहे हैं। एक के बाद एक हमले से कश्मीर दहल चुका है। बुधवार को भी आतंकियों के एक घंटे में लगातार तीन हमलों में श्रीनगर के तीन कश्मीरियो की मारे गए थे जिसमें श्रीनगर में काफी सालों से मेडिकल स्टोर चला रहे बिंद्रु जोकि एक कश्मीरी पंड़ित थे उनकी हत्या कर दी थी और आज श्रीनगर के एक में सरे आम एक सरकारी स्कूल में घुस कर दनादन गोलियां बरसाई जिसमें स्कूल के प्रिंसिपल व एक स्कूल के अध्यापक की मौत हो गई। यह आतंकी हमला स्कूल में चल रही टीचर मीटिंग के दौरान हुआ जिसमें आतंकियों ने मीटिंग रूम में घुसकर किया था हमला। इस तरह के आतंकवादी हमलो पिछले कुछ दिनों से जम्मू कश्मीर में हो रहे है जिससे कश्मीर की शांति को भंग करने की कोशिश की जा रही है।
प्रशासन ने लिया संज्ञान
हमले के बाद जम्मू कश्मीर के ‘डीजीपी दिलबाग सिंह’ से आतंकी हमले पर खेद जाहिर करते हुए पत्रकारों से कहा कि जिस तरह से जम्मू कश्मीर की आम नागरिकों को आतंकी अपना निशाना बना जा रहा है, उनका मकसद सिर्फ जम्मू कश्मीर में दहंशत फैलाना है। इस तरह की साजिश के पीछे शामिल आतंकी ज्यादा दिन तक नहीं छिप नहीं पाएंगे और हम पिछले हमलों को लेकर छानबीन कर रहे है। हमें आतंकियों के खिलाफ कुछ सबूत मिले हैं और हम इन्हें जल्द पकड़ लेंगे। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर पुलिस उन्हें छोड़ेगी नहीं , आतंकी जम्मू कश्मीर में अल्पसंख्यक के बीच डर का माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं।