लखनऊ में अपराध दिन प्रति दिन बढ़ती जा रहा है आय दिन कोई न कोई मामला सामने आ ही जाता है। बता दें कि उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में अवैध शराब के कारोबार को बंद कराने गई पुलिस टीम पर जानलेवा हमला कर दिया गया।
इस हमले में एक सिपाही शहीद हो गया। यही नहीं शराब माफियाओं ने पहले एक सब इंस्पेक्टर और सिपाही को बंधक बना लिया और फिर उन दोनों को गायब कर दिया। बाद में दरोगा लहूलुहान हालत में एक खेत में मिला ।
छान बिन के बाद पुलिस ने शराब माफिया को मार गिराया है। आरोपी का नाम ऐलकार बताया जा रहा है, जबकि मौके पर दूसरा आरोपी फरार हो गया है।
जानकारी के अनुसार थाना सिढ़पुरा क्षेत्र में बुधवार तड़के काली नदी की कटरी किनारे मुठभेड़ हुई। आरोपी ऐलकार गांव धीमर का रहने वाला था। मुख्य आरोपी मोती फरार है, उस पर 11 मामले दर्ज हैं। उसकी तलाश की जा रही है। ऐलकार भी पुराना हिस्ट्रीशीटर था। उस पर भी कई मामले दर्ज हैं।
मुख्यमंत्री योगी ने दिए NSA लगाने के आदेश
उधर, सीएम योगी ने कासगंज की घटना पर सख्त तेवर दिखाते हुए घटना में शामिल अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिया है और साथ ही गुनहगारों पर NSA लगाने का फरमान भी सुनाया है।