नई दिल्ली। दिल्ली के लाल किले में स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी हैं। लाल किले के आसपास की सभी जगहों पर कड़ी सुरक्षा कर दी गयी हैं। बता दें कि दिल्ली की सड़को पर इस बार भी किसान आंदोलन जारी हैं। गणतंत्र दिवस पर हुए हादसे को देखते हुए दिल्ली पुलिस इस बार पहले से ही सचेत हैं।
लाल किले के पास लगाये गए कंटेनर्स
दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लाल-किले के पास बड़े-बड़े कंटेनर्स लगाए हैं। ताकि कोई भी प्रदर्शनकारी पुलिस की चक्रव्यूह को भेद कर आता है तो कंटेनर्स को पार ना कर सकें। पुलिस को खुफिया एंजेसी से यह खबर मिली है कि 15 अगस्त के दिन प्रदर्शनकारी हंगामा कर सकते हैं। इस कारण ही 15 अगस्त से पहले ही सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया गया हैं।
पिछले साल से ही किसान दिल्ली की सीमा पर है डटे
बता दें कि कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसान पिछले एक साल से दिल्ली की सीमा पर डटे हुए हैं। अभी कुछ दिन पहले ही किसानों ने दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन किया था। वहीं इसी साल 26 जनवरी के मौके पर किसानों ने जमकर हंगामा किया। लाल किले की प्राचीर पर प्रदर्शनकारी ने अपना झंडा फहराया और वहां तोड़फोड़ भी किया था।