देशभर में 78वें स्वतंत्रता दिवस को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार 11वीं बार दिल्ली के लालकिले से देश को संबोधित करेंगे। ऐसा करने वाले वह दूसरे प्रधानमंत्री बन जाएंगे। इससे पहले जवाहरलाल नेहरू के नाम यह उपलब्धि थी। प्रधानमंत्री मोदी अपनी तीसरी पारी की शुरुआत में सरकार की प्राथमिकताएं देश के सामने रख सकते हैं और भारत को विकसित देश बनाने का रोड मैप बता सकते हैं।
इस स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी के खास मेहमान लाल किले पर आएंगे। दरअसल, उनकी बताई चार जातियों के नुमाइंदे लाल किले पर मौजूद होंगे। इनमें गरीब, युवा, किसान और महिला वर्ग के नुमाइंदे शामिल हैं। बताया गया है कि इन चार वर्गों के करीब चार हजार मेहमानों को स्वतंत्रता दिवस समारोह का न्योता दिया गया है।