नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने बुधवार को ट्वीट कर जानकारी दी कि भारत ने देश में 60 करोड़ टीकाकरण का आंकड़ा पार कर लिया है। उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र ने सभी राज्यों से अनुरोध किया है कि वे सभी स्कूल शिक्षकों को 5 सितंबर तक टीकाकरण कराने का प्रयास करें।
ट्वीट कर दी सभी देशवासियों को बधाई
देश में तेज रफ़्तार से चल रहे टीकाकरण की जानकारी देते हुए स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने लिखा, “प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के ‘सबको वैक्सीन, मुफ़्त वैक्सीन’ अभियान से भारत ने 60 करोड़ कोरोना टीकाकरण का आँकड़ा पार किया। सभी को बधाई।” इस बीच, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, भारत ने बुधवार सुबह 8 बजे समाप्त 24 घंटों में 37,593 नए कोविड -19 मामले दर्ज किए।
Under PM @narendramodi ji's #SabkoVaccineMuftVaccine initiative, India crossed the 60 crore vaccination mark. Congratulations everyone!
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के 'सबको वैक्सीन, मुफ़्त वैक्सीन' अभियान से भारत ने 60 करोड़ कोरोना टीकाकरण का आँकड़ा पार किया। सभी को बधाई।
5 सितंबर तक स्कूल शिक्षकों को टीकाकरण कराने का प्रयास
मंडाविया ने एक ट्वीट में लिखा, “इस महीने हर राज्य को वैक्सीन उपलब्ध करवाने की योजना के अतिरिक्त 2 करोड़ से ज़्यादा वैक्सीन की डोज़ उपलब्ध कराई जा रही हैं। हमने सभी राज्यों से अनुरोध किया है कि 5 सितंबर को मनाये जाने वाले शिक्षक दिवस से पहले सभी स्कूली शिक्षकों को प्राथमिकता देकर वैक्सीन लगाने का प्रयास करें।”