पाकिस्तानी खिलाड़ियों को भारत वीजा देने को तैयार

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा वर्ल्डकप फाइनल

नई दिल्ली। इस साल होने वाले आईसीसी टी-20 वर्ल्डकप के लिए पाकिस्तानी खिलाड़ियों को भारत आने में कोई समस्या नही होगी। भारत सरकार ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों और मीडिया को वीजा देने का फैसला कर लिया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने शुक्रवार को एक वर्चुअल मीटिंग की थी जिसके जरिए एपेक्स कॉउंसिल को इसकी सूचना दी है। यह भी माना जा रहा है कि बोर्ड सचिव जय शाह ने खुद एपेक्स काउंसिल को इसकी सूचना दी है।

फैंस को वीजा पर अभी कोई फैसला नही

बोर्ड के अनुसार, सरकार की ओर से पाकिस्तानी खिलाड़ियों के वीजा की अनुमति मिल गई है। लेकिन फैंस के वीजा को लेकर अभी कोई बात नही हुई है। इससे सम्बंधित मंत्रालय इस बारे में जल्द ही फैसला लेगा। वर्चुअल बैठक में शामिल एक BCCI पदाधिकारी ने बताया कि टी-20 वर्ल्ड कप ICC इवेंट है। इसे देखते हुए ही सरकार ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों और मीडिया के लिए वीजा को मंजूरी दे दी है।

वीजा मंजूरी पर बीसीसीआई अपना रुख साफ करें

बता दें कि इससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष एहसान मनी ने अल्टीमेटम दिया था कि BCCI को 31 मार्च तक पाकिस्तानी टीम के लिए वीजा की मंजूरी को लेकर अपना रुख साफ करना चाहिए। इसके एक दिन बाद, यानी एक अप्रैल को ICC ने बोर्ड मीटिंग में इस बात की पुष्टि की थी कि ये विवाद एक महीने के भीतर ही सुलझा लिया जाएगा।

वर्ल्ड कप के लिए वेन्यू तैयार

BCCI ने वर्ल्ड कप के लिए 9 वैन्यू तय किए हैं। फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं इसके अलावा दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बैंगलोर, हैदराबाद, धर्मशाला, कोलकाता और लखनऊ स्टेडियम भी शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *