Indian Coast Guard Navik Recruitment 2020 के आरंभ हुए आवेदन

इंडियन कोस्ट गार्ड के नाविक के पदों के लिए आवेदन आज से यानी 30 नवंबर से आरंभ हो गए हैं. कुछ दिनों पहले ही इस बाबत नोटिफिकेशन रिलीज हुआ था. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बताए गए प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं.

याद रखें कि इन पदों के लिए केवल ऑनलाइन ही आवेदन किया जा सकता है. इसके लिए इंडियन कोस्टगार्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं, जिसका पता है – joinindiancoastguard.gov.in. कोस्ट गार्ड के नाविक पदों के लिए दसवीं पास कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं.

आज से आरंभ हुए यह रजिस्ट्रेशन 07 दिसंबर 2020 तक चलेंगे यानी अप्लाई करने की अंतिम तारीख 07 दिसंबर है. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से नाविक के पचास पदों को भरा जाएगा.

महत्वपूर्ण तारीखें

आवेदन आरंभ होने की तारीख – 30 नवंबर 2020

आवेदन करने की अंतिम तारीख – 07 दिसंबर 2020

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की तारीख – 19 दिसंबर से 25 दिसंबर 2020

परीक्षा की तारीख – जनवरी 2021

जोन वाइस सेलेक्ट लिस्ट डिस्प्ले होने की तारीख – मार्च 2021

आईएनएस चिल्का में रिपोर्ट करने की तारीख – अप्रैल 2021

न्यूनतम योग्यता

इंडियन कोस्ट गार्ड के नाविक पदों के लिए आवेदन करने के लिए आवश्यक है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ क्लास दसवीं पास की हो. जहां तक आयु सीमा की बात है तो इन पदों के लिए कैंडिडेट की उम्र 18 से 22 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

नेशनल लेवल के किसी गेम में पहली, दूसरी या तीसरी पोजीशन पाने वाले कैंडिडेट्स को वरीयता दी जाएगी. विस्तार से जानकारी पाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं.

सेलेक्शन प्रॉसेस

इंडियन कोस्टगार्ड के नाविक पदों के लिए कैंडिडेट्स का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा. इस परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न आएंगे जो विभिन्न विषयों जैसे क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, मैथेमेटिक्स, जनरल साइंसेस, जनरल इंग्लिश, जनरल अवेयरनेस, रीजनिंग आदि से होंगे. जो लिखित परीक्षा पास कर लेंगे उन्हें फिजिकल फिटनेस टेस्ट के लिए जाना होगा. सेलेक्शन कई राउंड की परीक्षाएं पास करने के बाद ही फाइनल होगा.