जीत के साथ की क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की
नई दिल्ली। टोक्यो ओलंपिक्स 2020 में पहली बार ओलंपिक मुकाबले के लिए रिंग में उतरी भारतीय बॉक्सर लवलीना बोर्गोहेन ने जर्मनी की एपेट्ज नेदिन को अपने मुक्कों से चित कर क्वार्टर फाइनल्स में अपनी जगह पक्की कर ली है। जर्मनी की अनुभवी बॉक्सर के खिलाफ 3-2 से जीती भारत की 23 वर्षीय लवलीना ने टोक्यो ओलंपिक्स (2020) में जीत के साथ शुरुआत कर भारतियों की उम्मीदें और पक्की कर दी है।
जीत से शुरुआत करने वाली भारत की दूसरी महिला बॉक्सर
लवलीना की शानदार जीत को सुनते ही मैरी कॉम की तस्वीरें सामने आ जाती है। क्योंकि बीते शनिवार को देश की महीला बॉक्सर और 6 बार की विश्व चैंपियन मैरी कॉम ने भी डोमिनिक रिपब्लिक की बॉक्सर को 4-1 से हरा कर जीत से शुरुआत की थी। जिसे अब 69 किलोग्राम वर्ग में खेल रही लवलीना ने दोहराया है और भारत के लोगों की उम्मीदों को बाँधा है।
अगले मुकाबले की तैयारी
लवलीना इस जीत के बाद अपने अगले मुकाबले के लिए तैयारी करेंगी। जिसमें वह चीनी ताइपे की नीन चेन चिन से शुक्रवार को क्वार्टर फाइनल में भिड़ेंगी। इससे पहले भी दोनों खिलाड़ी वर्ल्ड चैंपियन्शिप 2018 सेमिफाइनल्स में भिड़ चुके है, जिसमें लवलीना हार गई थी। लेकिन इस बार अपनी पहली जीत से मिले आत्मविश्वास को लवलीना खोना नहीं चाहेगी। जिससे उन्हें अपने अगले मुकाबले में मदद मिलेगी।