नई दिल्ली। इस साल रक्षाबंधन का त्यौहार 22 अगस्त को है। इस मोके पर इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड ने रक्षाबंधन के मौके पर तेजस ट्रेनों में सफर करने वाली महिलाओं के लिए स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त से 24 अगस्त तक किराए में 5% कैशबैक देने की घोषणा की है। यह योजना लखनऊ से दिल्ली और अहमदाबाद से मुंबई के बीच चलने वाली तेजस ट्रेनों में लागू की गई है।
ऑफर लांच होने से पहले हुई है टिकट फिर भी मिलेगी छूट
आईआरसीटीसी के अनुसार कैशबैक ऑफर उन महिला यात्रियों के लिए भी लागू होगा जिन्होंने ऑफर लांच होने से पहले 15 अगस्त 24 अगस्त के बीच यात्रा करने के लिए टिकट बुक किया होगा।
ऐसे मिलेगा कैशबैक
आईआरसीटीसी लखनऊ के क्षेत्रीय रीजनल प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि यात्रा समाप्त होने के बाद कैशबैक की धनराशि उसी खाते में मिल जाएगी, जिस खाते के माध्यम से टिकट बुक किए गए हैं।
इन ट्रेन पर मिलेगा कैशबैक
इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड यानी आईआरसीटीसी द्वारा लखनऊ और दिल्ली (ट्रेन नंबर 82501/82502) के साथ ही मुंबई और अहमदाबाद (ट्रेन नंबर 82901/82902) के बीच तेजस ट्रेनें चलाई जा रही हैं।
सप्ताह में 4 दिन चल रही है ये ट्रैन
कोविड काल के दौरान इन दोनों तेजस ट्रेनों का परिचालन नहीं हो रहा था। लेकिन हाल ही में 7 अगस्त से आईआरसीटीसी ने अपनी इन दो प्रीमियम यात्री ट्रेनों को फिर से चलाना शुरू कर दिया है। आईआरसीटीसी द्वारा इन दोनों तेजस ट्रेनों को सप्ताह में 4 दिन यानी शुक्रवार, शनिवार, रविवार और सोमवार को चलाया जा रहा है।