आंदोलन का उग्र रूप: इंडो-नेपाल बार्डर हाई अलर्ट, 24 घंटे के लिए सीमा सील

बहराइच। नेपाल में आंदोलन का उग्र रूप देखते हुए इंडो-नेपाल बार्डर को हाई अलर्ट पर रखा गया है। मंगलवार को नेपाली युवकों ने नेपालगंज से करीब 6 किलोमीटर दूर रुपईडीहा से सटी नेपाली जांच चौकी और कस्टम कार्यालय में आग लगा दी। जानकारी के मुताबिक बांके जिले के नेपालगंज स्थित एसपी कार्यालय को भी आंदोलनकारियों ने जला दिया है।

नेपाल गेट के सामने नोमेन्स लैंड पर भारी भीड़ जमा है। उग्र हालात को देखते हुए भारतीय क्षेत्र में एसएसबी और पुलिस सतर्क खड़ी है। मौके पर एसएसबी 42 वाहिनी के कमांडेंट गंगा सिंह उदावत, पुलिस अधीक्षक राम नयन सिंह, उपजिलाधिकारी नानपारा मोनालिसा जौहरी और सीओ नानपारा प्रद्युम्न सिंह ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

फिलहाल 24 घंटे के लिए इंडो-नेपाल बार्डर को सील कर दिया गया है। आने-जाने वालों को केवल पहचान पत्र दिखाने पर ही अनुमति दी जा रही है।